दो दिन पूर्व बीती रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में कुछ अराजकतत्वों के झुंड ने एक मुस्लिम परिवार पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें एक ही परिवार की 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को निशाना बनाया गया था। घर में घुस कर यह जानलेवा हमला किया गया था इस हमले में औरतों बच्चों को बेदर्दी से मारा गया था। यमुना विहार के C-7 ब्लॉक इलाके में यह वारदात घटित हुई थी।
घटना के तुरन्त बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन अली महेन्दी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था। उसी कड़ी में आज दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी दी की आज नार्थ ईस्ट दिल्ली जी से इस मामले में मुलाक़ात हुई उन्होंने FIR कर दी है और कहाँ जो भी दोषी है उन्हें सज़ा मिलेगी और इंसाफ़ होगा।
आज @DCPNEastDelhi जी से इस मामले में मुलाक़ात हुई उन्होंने FIR कर दी है और कहाँ जो भी दोषी है उन्हें सज़ा मिलेगी और इंसाफ़ होगा !
शुक्रिया DCP साहब आपके सही वक़्त पर action लेने के लिए ! https://t.co/H1XPTzCSNL— Ali Mehdi (@alimehdi_inc) June 14, 2021
घटना के बारें में बताया गया कि कॉलोनी का गेट खोले जाने पर गार्ड से हुई कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ा था जिसके बाद दर्जनों लड़कों ने कारोबारी के घर पर हमला बोल दिया था। मामले की जानकारी पाने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में भजनपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस पूरे मामले में किसी भी तरह के सांप्रदायिक उन्माद से इंकार किया है। हालांकि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से जरूर है। इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति का ध्यान रखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थानीय विधायक और भाईचारा कमेटी के जिम्मेदार नागरिकों के साथ मीटिंग की ताकि क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।