UP में अब कानून का राज, सीएम कर रहे हैं कड़ी मेहनत’ प्रधान मंत्री ने योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे !
आखिर कब तक मोदी योगी का के झूठे गुणगान करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतवार को वाराणसी का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्बोधन में कई योजनाओं की शुरुआत की। यहां स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “यूपी में कानून का राज है, सीएम योगी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी उस उत्तर प्रदेश की तारीफ कर रहे हैं जहाँ के सीएम योगी हैं। जहाँ अभी हाल ही में कुछ दिन पहले भाजपा के तथाकथित भगवा आतंकवादियों ने बीडीओ चुनाव में सपा महिला प्रत्याशी की साड़ी खींची जाती है या फिर ऐसा बोला जाये की एक स्त्री का भगवा आतंकवादियों द्वारा चीरहरण किया जाता है, और इस घटना के बाद लोगों में पर्याप्त रोष उतपन्न होता है। पर हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी इस घटना पर चुप्पी लगाते हैं। उन्हें यूपी में अराजकता का ये भयावह रूप नज़र नहीं आता।
जहाँ परधानमंत्री स्त्री के चीरहरण पर चुप्पी साध लेते हैं वहीँ वह एक बेशर्मी भरा ट्वीट करते हैं जिसमें भाजपा को प्रचंड जीत की बधाई दी जाती है.
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी @BJP4UP ने अपना परचम लहराया है। @myogiadityanath सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। https://t.co/QZP6u1kjVT
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2021
देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है की योगी के आने के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा किसी की भी हत्या करना बलात्कार करना आम हो गया है। अपराधियों के दिल में पुलिस और प्रशासन का खौफ नहीं रहा क्योंकि इन सब के पीछे कहीं न कहीं प्रशासन का ही हाथ है। तारीफ करते हुए मोदी जी आखिर क्यों हाथरस कांड को भूल गए की किस तरह योगी ने मृत दलित बेटी को बिना किसी रीति रिवाज के रात में जलवाकर उसके और उसके परिवार के साथ अन्याय किया था। तानाशाही की परकाष्ठा को पार कर चुके योगी अपने खिलाफ उठी आवाज़ों का दमन करते हैं,
कोरोना प्रबंधन की भी तारीफ
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रबंधन की तारीफ की, जबकि उत्तरप्रदेश में नदियों में बहते शवों को कुत्तों द्वारा कहते हुए पूरी दुनिया ने देखा था की किस तरह गंगा नदी में बहती लाशों को कुत्ते,कौवे नोच रहे थे। योगी ने किस तरह गंगा घाट पर दबी लाशों पर से रामनामी चादर हटाकर अधर्म का कार्य किया था।
योगी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री क्यों भूल जाते हैं की वो देश के प्रधानमंत्री है न की किसी पार्टी विशेष के।
हाल ही में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के कई नेताओं ने इस बात का जिक्र किया था कि यूपी में अगला चुनावी चेहरा कौन होगा, जो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुलकर इस तरह सीएम योगी की तारीफ करने से उन सभी अटकलों के बाज़ार पर रोक लग सकती है।