दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ताजदार बाबर जी के निधन से दिल्ली कांग्रेस परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ताजदार बाबर का नाम दिल्ली की राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण था। श्रीमती बाबर जी जिन्हें प्यार से दिल्ली वाले ‘मम्मी जी’ कहकर संबोधित करते थे अब महायात्रा पर निकल चुकी है। आपके निधन को एक अर्पूणीय क्षति बताया जा रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। लोगों ने ट्वीट कर कहा कि उनका निधन बेहद दुखद है। उनका सारा जीवन दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित रहा। दिल्ली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी की श्रीमती बाबर अब हमारे बीच नहीं रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा वरिष्ठ नेत्री ताजदार बाबर जी जिन्हें प्यार से मम्मी संबोधित करते थे आज हमारे बीच नहीं रही।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं अपने श्री चरणों में स्थान दे।
विनम्र श्रद्धांजलि!
॥ॐ शांति pic.twitter.com/bM7pU2Utwl
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) October 2, 2021
आपको बता दे कि दिल्ली की सियासत में लगभग आधी सदी तक सक्रिय रहीं ताजदार बाबर मिन्टो रोड सीट से तीन बार विधायक रहीं और कई बार बाराखंबा रोड सीट से महानगर पार्षद भी निवार्चित हुईं। उन्हें सब ‘मम्मी जी’ कहते थे। इन दोनों सीटों पर 80 फीसद वोटर गैर-मुसलमान रहे हैं। फिर भी भारी मतों से श्रीमती बाबर अपनी जीत दर्ज करती रही थी।
दिल्ली की सियासत में लगभग आधी सदी तक सक्रिय रहीं ताजदार बाबर जी का निधन बेहद दुखद है। तीन बार विधायक, पूर्व महापौर, एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा ताजदार बाबर जी का सारा जीवन दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित रहा।
शायद ही उनसे ज्यादा किसी ने राजधानी में शराब के ठेकों को स्कूलों या आवासीय बस्तियों में बंद करवाने के लिए धरने-प्रदर्शनों में भाग लिया हो।