देशभर में अपने विवादित बयान और मुस्लिम विरोधी भड़काऊ भाषनो के कारण चर्चा मे बने रहने वाले सुरेश चव्हाणके ने अब दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यक्रम में लोगों के एक समूह को भड़काऊ शपथ दिलाई है।
सुरेश चव्हाणके ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। एक कार्यक्रम के दोरान सुरेश चव्हाणके एक हॉल के अंदर भगवा वस्त्र पहने बहुत से लोग के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं। सुरेश चव्हाणके ने अपने ट्वीट के कैप्शन के साथ एक विडीयो पोस्ट किया है। चव्हाणके ने कैप्शन में लिखा है, ”मेरे साथ हिंदू राष्ट्र की शपथ लेते हुए हिंदू युवा वाहिनी के शेर और शेरनियां”
मेरे साथ हिंदू राष्ट्र की शपथ लेते हुए हिंदू युवा वाहिनी के शेर और शेरनियां #HinduRashtra @myogiadityanath pic.twitter.com/AVt1QqHb1x
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) December 19, 2021
हाथ में माइक लिए चव्हाणके वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलवाते नज़र आ रहे है, जो इस प्रकार है- ”हम सब शपथ लेते हैं, वचन देते हैं, संकल्प लेते हैं कि अपने अंतिम प्राण के क्षण तक इस देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए, बनाए रखने के लिए, आगे बढ़ाने के लिए लड़ेंगे… मरेंगे… जरूरत पड़ी तो मारेंगे। किसी भी बलिदान के लिए, किसी भी कीमत पर… एक क्षण भी पीछे नहीं हटेंगे।”
शपथ लेने के बाद चव्हाणके घमंड और व्यंग्य मिश्रित मुस्कान के साथ कहते हैं- मैंने आज जो बाते कहीं… उसमें अगर कोई बात किसी को बुरी लगी हो तो मैं उसे वापस नहीं लूंगा क्योंकि सुनाने के लिए ही कही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, ट्विटर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मंत्री राजेश्वर सिंह भी मौजूद थे।