प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल बंंद रहेगें।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है की शहर में मौजूदा वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल कल (शुक्रवार) से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इससे पहले भी देश की रादजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्कूल खोले थे प्रदूषण की समस्या थमने का नाम नही ले रही है फिर भी प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल खोले थे, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा है की आपने हमें कहा था कि स्कूल बंद हैं. लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब आपने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) लागू किया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच कुछ और होता है.
- Fri, 10 January 2025