जो लोग अपनी अमीरी दिखाते है, गाड़ी दिखाते है, विदेश यात्रा दिखाते है, स्टारबक्स में कॉफी पीते दिखाते है, बेहतरीन कपड़े पहनते है, बाल करीने से बनाते है, ऐसे लोगो का बुरा न सोचें। यह असल मे आपको प्रेरित करते है। यह प्रेरणा देते है अमीर बनने की।
इंसान को आप 1 करोड़ दे दो मगर वो अमीर तभी कहलायेगा जब उसका माइंडसेट अमीर होगा। जुआ या लाटरी में जीतने वाले ज़्यादातर लोग जल्दी गरीब हो जाते है क्योकि वह अमीर नही हुए है बस उनके बैंक खाते में कुछ नम्बर क्रेडिट हुए है। अमीरी दिखाने वाला लोगो को प्रेरित करता है। कोई भी आदमी पहले अपनी सोच से अमीर बनता है। वो बदलाव अंदर लेकर आता है फिर वो बाहर की तरफ दिखाई देने लगता है। यह उसकी पहचान को स्थापित करने में मदद करता है इसी तरह से कोई भी ब्रांड में डेवलप होता है।
प्रेरणा बहुत तगड़ी चीज़ है जो लठ्ठ से कोई काम न करे, प्रेरणा से कर लेता है इसलिए किसी शहर में अगर आज़ादी के 70 साल में पहली बार कोई IAS बनता है तो दूसरे 4 IAS बनने में अगले 7 साल भी नही लगते। प्रेरणा का कीड़ा बहुत शक्तिशाली है। इसी ने आधे पंजाब को कनेडा में बसाया हुआ है। इसलिए देखने मे आता है कि किसी शहर में कोई 10-12 IIT निकल गये तो वह शहर इंजीनियर की होलसेल मंडी बन जाता है।
जो यह कीड़ा आपमे जगाते है वह सम्मान के लायक है। अब यहां दो बातें है पहली यह कि उसका तो सम्मान करो जो आपको अमीर बनने के लिए प्रेरणा दे रहा है flexing करके यानी show करके, मगर आप खुद low प्रोफाइल रहो। आप इतना low प्रोफाइल रहिये कि लोग यह समझे कि आपके तंदूरी नान खाने के वानदे है जबतक उनके पास उड़ती उड़ती खबर न आये कि शहर की सबसे बडी नान खटाई की फैक्ट्री तो आपकी है।
गरीबी एक अवस्था है कोई प्राकृतिक आपदा नहीं जिसे बदला न जा सके। गरीबों के बारे में जब 4 मध्यम वर्गीय सोचते है तब गरीब तो अमीर नही बनता अलबत्ता वह चार ज़रूर मध्यम वर्ग से उच्च मध्यमवर्ग में पहुँच जाते है इसलिए गरीबी तब हटेगी जब अमीरी के बारे में सोचने वाले गरीबो की तादाद बढ़ाई जाएगी और यह बढ़ती है flexing से।
@IrshadAliSir