उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष कुमार गुप्ता की मौत का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसने सबको चौंका दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनके सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था।
योगी जी से भेंट हो गई,बात खत्म को गई।
SIT गठित हो गई,फाइल बंद की तैयारी हो गई।KDA में नौकरी मिल गई,10लाख मिल गया,पीड़िता का साथ दे रहे विपक्ष के खिलाफ बयान भी दिलवा दिया। कहवा दिया संतुष्ट है, पीड़िता।
60 घंटे में गिरफ्तारी तक नहीं।
ये है, लीपापोती का टूलकिट !!#मनीष_गुप्ता
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 30, 2021
पीड़िता ने नौकरी व पैसे के लालच में अपना दर्द,अपना ईमान नहीं बेचा बल्कि उसे डरा धमाका दिया गया।
जनमानस ने पीड़िता का जो साथ दिया, बेकार या बेमानी सिद्ध नहीं हुआ, दवाब के चलते ही सरकार ने मांगे मानी।
पति की मौत का दर्द दबाव या लालच से दब जाएगा,ये मुमकिन नहीं।@MeenakshiMGupt1
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 30, 2021
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की चेकिंग के दौरान थाना रामगढ़ताल की पुलिस एक होटल में गई। वहां पर एक कमरे में तीन संदिग्ध युवक अलग-अलग शहर से आए थे। इस सूचना पर पुलिस होटल मैनेजर को साथ में लेकर कमरे की चेकिंग करने गई, जहां पर हड़बड़ाहट में एक युवक (मनीष) की कमरे में गिरने से चोट लग गई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक की बीवी ने आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा मुख्यमंत्री योगी से मिलने की गुहार लगाई थी
मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार मौत के 53 घंटे बाद गुरुवार सुबह हुआ। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने को अड़े पीड़ित परिजन मनीष का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे। फिर, बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और उनकी पत्नी मीनाक्षी से बात की।
इस दौरान असीम अरुण ने कहा कि गुरुवार को परिवार की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई जाएगी, जिसके बाद पीड़ित परिजनों मनीष के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।
ज्ञात हो पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जहाँ विपक्ष ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी वहीं मृतक की बीवी ने योगी से मिलने के बाद बदले अपने सुर कहा योगी पर मुझे पूरा भरोसा है जिस पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
#सपा नेता गलत है
पुलिस वाले अब सही कर रहे हैं pic.twitter.com/BC4BTvB10l— MOHD◆MUNIR◆Sp (@munir801141) September 30, 2021
विपक्ष ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया
इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिएलेकिन कार्यकर्ता की बीवी ने जान की कीमत मिलते ही पाला बदल लिया
आखिर बनिया अपना मुनाफा पहले देखता हैं 🙏
— BJP KA VIRODHI #VSGT 🇮🇳 (@sujitsingh__) September 30, 2021