अब गीतकार से ट्रोल बने जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चुक को लेकर और देश में आए दिन हो रहे मुसलमानों के कत्लेआम के आह्वान की तुलना पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने काफ़िले के साथ पंजाब के बठिंडा स्थित हुसैनीवाला फ्लाईओवर पर किसान प्रदर्शनकारियों के कारण 20 मिनट तक फँसी रही और उन्हें फिरोजपुर की रैली रद्द करके वापस लौटना पड़ा। इसके बाद से ही पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पर एक अस्पष्ट और कई लोगों द्वारा काल्पनिक बताए जा रहे खतरे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और इस पर विचार-विमर्श किया। वो एक LMGs (लाइट मशीनगन) से सुसज्जित बॉडीगार्ड्स के घेरे में बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे हुए थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 करोड़ भारतीयों पर नरसंहार के खतरे पर एक शब्द भी नहीं कहा।”

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘मिस्टर मोदी’ कह कर सम्बोधित करते हुए पूछा है कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं?

बता दे की देश भर में हिन्दू दक्षिणपंथी अलग-अलग हिस्सों में लगातार धर्म संसद का आयोजन करके मुसलमानों के कत्लेआम का आह्वान कर रहे हैं। अभी हाल में ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें यति नरसिंहानंद के साथ बैठा एक कथित बाबा कुरान पढ़ने वालों को धरती से खत्म करने का आह्वान कर रहा है।
मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला वाले बयान अब आम होते जा रहे है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मुसलमानों के खिलाफ छिड़े इस जंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह अभी तक चुप है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *