लोनी: जय श्री राम को बनाया जा रहा है आतंकवाद का दूसरा नाम। हिन्दू चरमपंथियों ने मुस्लिम बुज़ुर्ग को अगवा कर की पिटाई, ज़बरन बुलवाया जय श्री राम।
शर्मनाक: उत्तर प्रदेश: हिन्दू चरमपंथियों ने बुलंदशहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद नामक बुज़ुर्ग मुस्लिम को बेरहमी से पीटा उनका आरोप है कि हमलावरों ने उनके सिर पर बंदूक तान दी, उन्हें जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया और उन्होंने उन्हें बेरहमी से पीटा।। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित बुजुर्ग को हिन्दू चरमपंथियों ने घेर रखा है। एक हिन्दू चरमपंथी के हाथ में कैंची है। इसी बीच, दूसरा चरमपथी बारी-बारी से उन्हें थप्पड़ मार रहा है उसके बाद बुज़ुर्ग की दाढ़ी काट ली जाती है। इस दौरान पीड़ित बुजुर्ग हिन्दू चरमपथियों से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन हिन्दू चरमपंथी उन्हें लगातार पीटते रहे। इतना ही नहीं इन बेखौफ चरमपंथियों ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
Thread 🧵
On 5 June Abdul Samd, an elderly muslim man was on his way to mosque. Hindutva goons attacked him and dragged him to a hut in a nearby forest. They thrashed him and forced him to shout ‘Jai Shri Ram’ and ‘Vande Matram’ pic.twitter.com/3qz3NEcaUL
— Adab e Hindustan ❤️ 🇵🇸 (@adabehindustan) June 14, 2021
पीड़ित बुज़ुर्ग के हिन्दू चरमपंथियों ने उन्हें ‘जय श्री राम बोलने के लिए कहा और कहा तुम पाकिस्तान के जासूस हो। अब्दुल के मुताबिक, चरमपंथी उसे ये कहकर धमका रहे थे कि वो इससे पहले भी कई मुसलमानों को मार चुके हैं।
वीडियो वायरल होने पर लोनी पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “वीडियो वायरल के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पूर्व में ही अभियोग थाना लोनी बॉर्डर पर पंजीकृत है मुख्य अभियुक्त वर्तमान में जेल में निरुद्ध है अन्य अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
उक्त वीडियो वायरल के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पूर्व में ही अभियोग थाना लोनी बॉर्डर पर पंजीकृत है मुख्य अभियुक्त वर्तमान में जेल में निरुद्ध है अन्य अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी । बाइट सीओ लोनी pic.twitter.com/1EeZ6h6RUO
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) June 14, 2021
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 5 जून की है, जब बुलंदशहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद लोनी आए थे और एक मस्जिद में जाने के लिए ऑटो में बैठे। आरोप है कि ऑटो में बैठे कुछ लोग जबरन जंगल में बने एक कमरे में ले गए, जहां पहले पिटाई की फिर कैंची से दाढ़ी काट दी। लोनी के सीओ अतुल कुमार सोनकर ने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
He shows his wounds. pic.twitter.com/bvDLsXX3O9
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 14, 2021