उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां छापेमारी की कार्रवाई की।

लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और मऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई आज चौथे दिन समाप्त हो गई। बताया जा रहा है की, इनकम टैक्स ने ये छापेमारी की कार्रवाई सपा अध्यक्ष अखिलेश के बेहद करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव, राहुल भसीन उर्फ जगत, मैनपुरी के मनोज यादव और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के घर की थी।

पिछले चार दिनों से यूपी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ये रेड चल रही थी। इस छापे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार चार दिनों तक चले इस छापे में आयकर विभाग के हाथ कोई बडी रकम या दस्तावेज हाथ नहीं लगे हैं।
जानकारी के अनुसार राजीव राय के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा करीब 16 घंटे तक चला। इस दौरान उनके हाथ सिर्फ 17 हजार रुपये लगे। छापेमारी खत्म होने के बाद सपा नेता ने बताया कि बेंगलुरु समेत उनके करीब चार-पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ छापा मारा था। कुल मिलाकर उनके पास से 17 हजार रुपये मिले, इसके अलावा सभी कर्मचारियों को मिलाकर उनके पास से 50 हजार रुपये मिले।

सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी कार्रवाई के बाद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दोषी ठहराया है। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया था। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हार सतायेगी तो दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे। अभी इनकम टैक्स विभाग आया है फिर ईडी और सीबीआई आएगी। अब इनकम टैक्स विभाग भी उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने आ गया। भाजपा के पास कोई नया रास्ता नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि ना जाने और कौन-कौन से विभाग उत्तर प्रदेश में आएंगे। आफवाह फैलाइ जाएगी, साजिश की जाएगी। लेकिन इन सबके बावजूद भी साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी। ना ही रथ की रफ्तार कम होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *