लखीमपुर खीरी मामले पर बीजेपी नेता का बचाव करते हुए दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह मामला किसानों के उत्पात मचाने को लेकर है। जबकि अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि गाड़ी बीजेपी नेता का बेटा चला रहा था।आपको बता दे कि इस घटना के कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता के बेटे ने किसानों को खुलेआम धमकी दी थी कि उन्हें हमें समझाना भी आता है। और लखीमपुर का यह हादसा बताता है कि मंत्री जी के बेटे ने जो कहा वो कर दिखाया।

इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागर ने अपनी रिपोर्ट में शीर्षक लगाया कि लखीमपुर में किसानों का उपद्रव। इस समाचार के बाद सोशल मीडिया पर दैनिक जागरण पेपर को लोगों ने खरी खोटी सुनाई। आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर #इतनी_बेशर्मी_लाते_कहां_से_हो ट्रेंड होने लगा था।

आमतौर पर कहा जाता है कि दैनिक जागरण पत्र मोदी सरकार के सर्मथन में खबरें प्रकाशित करता है। क्या इस तरह का हैडिंग यह नहीं दर्शाता कि जागरण का रूख किधर की तरफ है। लेकिन अच्छी बात यह है कि सोशल मीडिया पर दैनिक जागरण की इस नीयत को लोगों ने साफ साफ पहचान लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *