इस तस्वीर को देखिए इस तस्वीर मे जो आदमी हाथ बांधे खड़ा है वो दुनिया का सबसे बहादुर, दबंग और दुनिया भर में भारत का झंडा बुलन्द करने वाला शख्स माने जाता है। यह प्रधानमंत्री मोदी है। इनकी अगर आप अन्य तस्वीरें देखेगें तो इनका गर्व, इनका घमण्ड उन तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आता है। अपने मातहतों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी का बॉडी पाश्चर देखा किजिए एक घमंड से भरा हुआ तानाशाह आपको नजर आएगा।
लेकिन इस तस्वीर को देखिए कि कैसे दुनिया भर में अपने रौब झाड़ने के किस्से सुनाने वाला आदमी सहमा हुआ खड़ा है। आखिर यह इतना सहमा हुआ, डरा हुआ क्यूं दिखाई दे रहा है। इसकी वजह है कि जो आदमी सामने कुर्सी पर बैठा हुआ है वो सचमुच में बेबाक, दबंग, निडर, किसी से खौफ न खाने वाला आदमी है। इसका नाम है। यह शेयर मार्केट में पैसे हजार गुना करने का हुनर जानता है। इसलिए अपने गुलामों के सामने बेबाकी से बैठा हुआ है।
यह तस्वीर बिल्कुल साफ संदेश देती है कि एक आदमी जो अपनी छवि को बेदाग और निडर व्यक्ति की दिखाता है असल में वो भी अपने आकाओं के सामने झुकना जानता है। ऐसा लगता है जैसे किसी दरोगा के सामने कोई अपराधी हाजिर हो।