उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक है। विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं के विवादित बयान आना शुरु हो गए हैं। जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं।
इसी बीज योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री जी कह रहे हैं कि जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी है, वो जाकर जहर खा ले।
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उम्मीदवारों ने नामांकन कराना शुरू कर दिया है। डोर-टू-डोर कैंपेन भी जारी है। इसी दौरान कपिल देव अग्रवाल अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे है। कैम्पेन के दौरान ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”देश मे डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है, जिसको लगवानी नहीं, वो तो खा ले जहर, कोई दिक्क्त नहीं….एक बात बताओ अगर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते या कोई और मुख्यमंत्री होता तो वैक्सीन लग जाती क्या? अब सुनो मेरी बात प्रदेश में दंगे हो जाते, कत्लेआम हो जाता, (क्योंकि) जब लोग मर रहे थे तो वो कहते कि पहले मैं लगवाऊंगा-पहले मैं लगवाऊंगा। लेकिन (मोदी के चलते) देश में कोई दंगा नहीं हुआ और डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन भी लग गई…”
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव का बिगुल बज चुका है। यहां 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होना है। परिणाम 10 मार्च को आएंगे।