नई दिल्ली। इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एवं एंटी कोरोना टास्क फोर्स के संरक्षक शंकर लालवानी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और कोरोना व लम्पी वायरस से गौधन बचाने के लिए एंटी कोरोना टास्क फोर्स संस्थापक संयोजक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्ण झा एवं श्रीमती रिचा कुमार ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित लिया है। सांसद शंकर लालवानी के निवास पर सादे समारोह में उनको यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने एंटी कोरोना टास्क फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कृष्ण झा और संस्था के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की पहली लहर से लेकर आज तक एक भी दिन ऐसा नहीं जब एंटी कोरोना टास्क फोर्स के एक भी सदस्य में कोरोना संकट से जूझने वालों की सहायता के लिए हमेशा खड़ा रहा है वहीँ हाल में बहुत बड़ी आपदा हमारे गौधन के ऊपर आयी जब लम्पी वायरस ने देश के पशुधन को मरना शुरू कर दिया तब भी एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने टीमें बनाकर वेटरनरी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर 40000 हज़ार से अधिक पशुधन को बचाने का काम किया। इतना समर्पण भाव मैंने किसी अन्य संस्था में आज तक नहीं देखा जो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण का काम कर रही है।
इस मौके पर एंटी कोरोना टास्क फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कृष्ण झा ने कहा कि हमको सांसद और बड़े भाई हमारे संरक्षक,अभिभावक श्री शंकर लालवानी की आशीर्वाद और सहयोग एंटी कोरोना टास्क फोर्स की स्थापना के पहले दिन प्राप्त है जो आज भी हमको प्रेरणा दे रहा है कि पीएम मोदी के सपने सबका साथ,सबका विश्वास और सबका प्रयास को लेकर हम राष्ट्र निर्माण में आगे बढे और इस कोरोना संकट में देश को बचाने का काम करें। डॉ. कृष्ण झा जहा ने जागरूकता बढ़ाने पर बल देते हुए बताया कि हमको मिलकर पहले की तरह कोरोना को हराना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इसके लक्षण ओमिक्रोन के पुराने वेरिएंट जैसे ही हैं। संक्रमित होने पर गले में संक्रमण, बदन दर्द और बुखार हो जाता है।
बदलते मौसम के कारण अधिकांश लोगों को सर्दी और बुखार की शिकायत हो रही है। यदि आपको लगातार बुखार है और BF.7 के लक्षण हैं, तो तुरंत कोरोना टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अपना ख्याल रखना चाहिए। बीएफ.7 ओमिक्रोन के वेरिएंट बीएफ .5 का सब वेरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है। इस सब वेरिएंट बी एफ। 7 की सबसे खतरनाक बात ये भी है कि ये उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है, जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
उन्होंने बताया की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,पूर्व सी एस डी स्व.बिपिन रावत,पूर्व एक्टर राजू श्रीवास्तव, का भी हमेशा सहयोग और मार्गदर्शन मिला है जो आज एंटी कोरोना टास्क फोर्स के 3 लाख वालियंटर देश में काम कर रहे हैं और अपनी तरह की सबसे बड़ी पहली संस्था है जिसने कोरोना काल में और लम्पी वायरस प्रकोप में देश में सबसे अधिक कार्य करके राष्ट्र को बचाने का काम किया है। उन्होंने विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोयडा के सांसद डॉ. महेश चंद शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने पर मेरा ईलाज कराने वाले और मेरी रक्षा करने वाले डॉ.महेश चंद शर्मा ने दूसरा जीवन देकर मुझे देश सेवा के लिए प्रेरित किया है।