उत्तर प्रदेश के #लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर मंत्री के काफिले की गाड़ियां द्वारा कुचले जाने पर 2 किसानों की मौत हो गयी है व 8 किसान गंभीर जख्मी!
उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा सरकार का विरोध करना अब उनके लिए मौत का फरमान बन गया है। क्या जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया है उन्हें जरा भी खौफ नहीं था। मासूम, निहत्थे किसानों को इस तरह दर्दनाक मौत देना बेहद शर्मनाक है। योगी सरकार के नुमाइन्दों का का इस हादसे में लिप्त होना समस्त सिस्टम पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है।
इस घटना के तुरन्त बाद सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे।
यूपी के लखीमपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है …
देश के गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे ने पैदल जा रहे किसानों को गाड़ी से रौंदकर मारा है…घटना बेहद खौफनाक है।इस मामले को जिस तरह दबाया जा रहा है वे और भी शर्मनाक है।
अंग्रेजों ने भी इस कदर जुल्म नहीं ढाये थे किसानों पर ! pic.twitter.com/aqQSV4GVla— Deepak Sharma (@DeepakSEditor) October 3, 2021
हे राम :(.. https://t.co/c6Ni5Po0FL
— Alka Lamba (@LambaAlka) October 3, 2021
इस पूरे घटनाक्रम पर अलका लाम्बा ने सोशल मीडिया पर तुरन्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, किसान क़ानून वापस लो या ना लो, कम से कम हमारे अन्नदाताओं – किसानों की जान तो मत लो, उन्हें अपने मंत्रियों और उनके बेटों द्वारा इतनी निर्ममता से कुचलवाओ तो मत.. कुछ तो रहम करो हमारे किसानों पर
प्रधानमंत्री मोदी जी, किसान क़ानून वापस लो या ना लो, कम से कम हमारे अन्नदाताओं – किसानों की जान तो मत लो :(,
उन्हें अपने मंत्रियों और उनके बेटों द्वारा इतनी निर्ममता से कुचलवाओ तो मत.. कुछ तो रहम करो हमारे किसानों पर 🙏.@RahulGandhi #FarmersProtest https://t.co/zjKLES8bVi— Alka Lamba (@LambaAlka) October 3, 2021