सोनीपत, 6 मई: सोनीपत में देश के प्रतिष्ठित फूड टेक्नॉलिजी संस्थान निफ्टेम कुंडली में एडिशिया कार्निवॉल में आकर्षण का केंद्र बालीवुड गायक यासिर देसाई का लाइव प्रफॉरमेंस रहा।
‘दिल को क़रार आया’ जैसे सुपरहिट गाने के साथ यू-ट्यूब पर रिकॉर्ड 310 मिलयन लोगों को अपनी आवाज का क़ायल कर चुके यासिर ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने मशहूर गाने ‘हम तो दिवाने’ गाकर अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया।
उसके बाद यासिर ने ‘नैनौं ने बांधी’ और ‘दिल को क़रार आया’ सहित बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में छात्रों ने मोबाइल टॉर्च के साथ थिरकते नजर आये।
इसके अलावा दूसरे दिन छात्रों ने रिफ-राफ डांस, मिस्टर एंड मिस एडिशिया सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों में पढ़ाई और शोध के साथ साथ कला, संस्कृति और खेलों का सामंजस्य स्थापित करना है।
- Fri, 10 January 2025