परीक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर युवा आए दिन लाठी खा रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों युवा प्रदर्शन कर रहे थे। लाठी खाते युवाओं की ताजा तस्वीर सामने आयी है देश के सबसे पिछड़े राज्य बिहार से।

दरअसल, आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा के परिणामों से आक्रोशित अभ्यार्थी पटना के राजेंद्र ट्रमिनल पर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी सरकारी आदेश से लैस पुलिसिया लाठी अभ्यार्थियों पर बरसने लगीं। जो जहां भाग सकता था, भागा। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटने के अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

प्रशासन की दलील है कि प्रदर्शनकारियों ने रेलगाड़ियों के अवागमन को बाधित किया था। ऐसे में उन्हें पटरी से हटाने और रेलगाड़ियों के निर्बाध संचालन के लिए ‘बल प्रयोग’ करना पड़ा।

 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सीएम को गोली चलाने की चुनौती दे दी है। तेजस्वी ने कहा कि हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक हैं, धब्बा हैं।लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी मांग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते हैं और उसी दिन सदन में काला पुलिसिया क़ानून लेकर आते हैं। हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. चलाओ गोली मर्द हो तो।”

अभ्यार्थियों को ऐसी अजीब स्थिति में फंसा दिया गया है कि इतनी पिटाई के बाद भी वो अपने दर्द से ज्यादा अपने मुद्दों की बात कर रहे हैं। अपने रोजगार की मांग कर रहे हैं। शायद बेरोजगारी का दर्द पुलिसिया पिटाई के दर्द से अधिक पीड़ादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *