प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस एजेंडा समिट में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेशनल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वीडियो में बोलते-बोलते रूक जा रहे हैं।
इस मंच पर सामने बैठे WEF के फाउंडर प्रोफेसर क्लॉस श्वाब भी अंचभित हो जाते हैं। पीएम मोदी की निगाहें दूसरी तरफ जाती हैं और वहीं प्रधानमंत्री बोलते-बोलते अचानक थम जाते हैं। फिर वह अपने ट्रांसलेटर को पूछने लगते हैं क्या उनकी आवाज उनतक पहुंच रही है।। फिर वहां से आवाज़ आती है हाँ एकदम ठीक आवाज आ रही है। WEF के फाउंडर का नाम लेते हुए समय भी प्रधानमंत्री की जुबान लड़खड़ाने लगती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा नीशाना साधा है। उन्होने ट्वीट करते हुए काहा है कि इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया। वहीं कांग्रेस ने लिखा कि अब टेलीप्रॉम्पटर वाला शख्स बोल रहा होगा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना।
इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2022
Teleprompter guy: Achha chalta hun, duaon mein yaad rakhna#TeleprompterPM pic.twitter.com/1Zy11MF984
— Congress (@INCIndia) January 17, 2022
चंद सेकेंड के इस वीडियो पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने पर तमाम तरह के हंसी मजाक सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं।