उत्तराखंड के हरिद्वार मे हिंदुत्ववादी नेताओं और कट्टरपंथियों द्वारा एक ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया गया था। र्धम संसद में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और हिंदू राष्ट्र की बात की थी।
सोश्ल मिडीया पर इस भड़काऊ भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस धर्म संसद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गोली मारने से लेकर, मुसलमानों के नरंसहार, और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने तक की धमकी दी गई थी। हिंदुत्व के इन आतंकवादियों ने भारतीय मुसलमानों को मारने के लिए हिंदुत्व को हथियार देने का आह्वान किया था। हिंदुत्व के आतंकवादियों द्वारा दिए गए विवादित भाषणों का वीडियो वायरल होने पर भी उत्तराखंड पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की। और अब वही लोग पुलिस के साथ खड़े होकर हसँ रहे है।
अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड के ‘धर्म संसद’ में खुलेआम भारत के मुसलमानों के खिलाफ भडकाऊ भाषण देने और नरसंहार का आह्वान करने वाले हिंदुत्व के आतंकवादी ही अब मौलवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कल हरिद्वार FIR कराने पुलिस स्टेशन गए थे।
वायरल वीडियो में, पुलिस प्राथमिकी में नामजद लोगों सहित सभी हिंदुत्व के आतंकवादी अपनी शिकायत की एक प्रति एक पुलिस वाले को प्रस्तुत करते हुए देखे जा सकते हैं। वह पुलिस वाले से कह रही है कि, “आपकी ओर से एक संदेश भेजा जाना चाहिए कि आप (पुलिस) पक्षपाती नहीं हैं। आप एक संवैधानिक अधिकारी हैं और आप सभी के लिए समान हैं। हम आपसे यही उम्मीद करते हैं और आप पर हमेशा कृपा बनी रहे।” हिंदुत्ववादी आतंकवादी यति नरसिंहानंद ने कहा, “उन्हें निक्षपक्ष रहने के लिए क्यों कहे। वह हम में से एक है। यह स्पष्ट है कि वह हमारी तरफ होगा।” जिसके बाद पुलिस अधिकारी समेत सभी लोग हंसी के ठहाके लगाने लग जाते है।
वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “इस वीडियो के अंत में जो एक शर्मनाक ठहाका है , वो लोकतंत्र और क़ानून के साथ घिनौना मज़ाक़ है खुलेआम नरसंहार की अपील करने वाले भगवा आतंकी ही अब FIR कराने पुलिस के पास पहुँचे हैं और मान कर चल रहे हैं कि पुलिस उनके साथ ही है और फिर जो शर्मनाक ठहाका आता है.”
इस वीडियो के अंत में जो एक शर्मनाक ठहाका है , वो लोकतंत्र और क़ानून के साथ घिनौना मज़ाक़ है
खुलेआम नरसंहार की अपील करने वाले भगवा आतंकी ही अब FIR कराने पुलिस के पास पहुँचे हैं और मान कर चल रहे हैं कि पुलिस उनके साथ ही है और फिर जो शर्मनाक ठहाका आता है.. उफ़
पूरा देखिए pic.twitter.com/EyuIyNlFXf
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 28, 2021