समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। पनामा पेपर्स लीक मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में बुलाया गया। ED ने ऐश्वर्या राय से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत करीब 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इस दौरान अभिनेत्री ने एजेंसी को कुछ दस्तावेज भी सौंपे। ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंची थीं। वहीं जिस समय ईडी के दफ्तर में ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ हो रही थी, उसी समय राज्यसभा में जया बच्चन सरकार को श्राप दे रही थी।
उन्होंने पीएम मोदी की ‘लाल टोपी’ वाली टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि केवल ‘लाल टोपी’ ही उन्हें जवाबदेह ठहराएगी। अभिनेत्री ने आगे यह भी कहा कि भाजपा विपक्ष पर लगातार हमला इसलिए कर रही है क्योंकि वह आने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के परिणामों से डरी हुई है। बीजेपी पर हमला करते हुए अभिनेत्री ने यह भी कहा कि “किसी दिन लाल टोपी ही उन्हें कोर्ट में घसीटेगी।”
इससे पहले पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपने और अपने परिवार के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “डूबते जहाज का क्या होता है? सबसे पहले कौन दौड़ता है? ठीक यही यहां हो रहा है। वे (भाजपा) यूपी चुनाव से डरे हुए हैं।”
इससी दौरान, ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के कुछ घंटे बाद ही जया बच्चन संसद में अपना आपा खो बैठीं। इस दौरान इस मामले में अपनी भड़ास निकालते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि “उनके बुरे दिन जल्द ही शुरू होंगे।”
जब राज्यसभा के सभापति ने बताया कि आप नारकोटिक बिल पर नहीं बोल रही थीं और ऐसा लग रहा है कि आपको बिल में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस पर जया ने कहा, अब बोलने की मेरी बारी है। हमने चर्चा के लिए तीन से चार घंटे का समय दिया है।
इसके बाद जैसे ही आसपास के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया, तब जया बच्चन ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, क्या चल रहा है? यह भयानक है … आप लोगों के बुरे दिन आएंगे।