जहाँ कोरोना महामारी के कारण लोगो को बेरोज़गारी का सामना करना पड़ रहा था वही अब देश मे बढ़ती महंगाई के ग्राफ को लेकर हर वर्ग परेशान है। इसके तहत सभी विपक्षी पार्टीयों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा उठा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होने महंगाई के खिलाफ एक पदयात्रा भी शुरु की है।
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तेल की कीमत आसमान छू रही है रसोई गैस जो कुछ साल पहले 400 में मिलती थी, आज 900 में मिल रही है। 2014 से पहले स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी दोनो चौक मे गैस सिलेंडर हाथ मे लेकर धरना देती थी। तो अज यह चुप क्यो है?
उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने 27 करोड़ लोगो को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया था। मोदी सरकार 23 करोड़ लोगो को गरीबी रेखा के नीचे ढकेलने का काम की है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बे-तहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कई बार भाजपा पर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर जनता की परेशानी बढ़ाने का अरोप लगाया है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओ विरोध प्रदाशन द्वारा पद यात्रा की शुरुआत की हैै। । कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में आने के बाद से ही लोगों को भयंकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना पड़ रहा है।