लखीमपुर खीरी हत्याकाण्ड! इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी है गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा। लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले SIT ने पाया है कि लखीमपुर खीरी की घटना पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी। पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया था।

SIT के खुलासे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना पड़ेगा और जेल भी जाना होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री किसानों से माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ वो एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाए हुए हैं, जिसने ‘किसानों को मारा है।’

राहुल गांधी ने ट्विट कर यह भी लिखा है, ”मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया, लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ। सच सामने है।”
राहुल गांधी ने लखीमपुर-खीरी मामले पर लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया था। नोटिस में उन्होंने सदन में नियत कामकाज स्थगित करने की मांग की थी और कहा था कि एसआईटी रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होने कहा, “हम चाहते हैं कि सदन में इसपर चर्चा हो। सरकार सदन में कोई चर्चा नहीं करना चाहती। जिस तरह सबने सरकार पर दबाव बनाकर किसान क़ानून वापस करवाएं हैं वैसे ही हम सरकार पर दबाव बनाएंगे तो सरकार कोई निर्णय लेगी।”

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘किसानों की हत्या की गई। कहा जा रहा है कि इसमें मंत्री में शामिल हैं। वह प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में हैं। प्रधानमंत्री एक तरफ किसानों से माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा तक नहीं देते। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को अपनी मंत्रिपरिषद में रखा है जो हत्यारा है, जिसने (किसानों को) मारा है।’

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के इस बयान को अतार्किक करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी मामले पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि यह अदालत में विचाराधीन है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, ‘‘हमने किसानों के परिवार से वादा किया था कि दबाव डालकर न्याय दिलवाएंगे।हमने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि इनको वापस लेना पड़ेगा, आपने देखा कि इनको वापस लिया गया है। इसी तरह मंत्री को भी इस्तीफा देना पड़ेगा और जेल जाना होगा, हम नहीं छोड़ेंगे। पांच साल, 10 साल या 15 साल लग जाएं, मंत्री को जेल जाना होगा।’’

लखीमपुर खीरी कांड मामले में एसआईटी की जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एबीपी न्यूज के रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की। जब मंत्री अजय मिश्रा से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए, पत्रकार को कहे अपशब्द। एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को डराने-धमकाने की कोशिश भी की। वहीं, मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू समेत उसके 13 साथियों पर लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है। इस घटना में और इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *