मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक बीजेपी नेता सतीश मिश्रा ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया। सतीश मिश्रा आरएसएस का प्रमुख कार्यकर्ता है और आरएसएस के सभी कार्यक्रमों में प्रमुखता से हिस्सा लेता रहा है। यह एक बेहद जघन्य अपराध है जिस पर देश का मीडिया और तमाम बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध ली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़वारी का बताया गया है। आरोपी की पहचान बीजेपी व आरएसएस नेता सतीश मिश्रा के रूप में हुई है। पिता द्वारा बलात्कार किए जाने के बाद हिम्मत दिखाते हुए पीड़िता 17 वर्षीय नाबालिग लड़की किसी तरह थाने पहुंची और वहां उसने अपने साथ हुई घटना को बताया। इसके बाद बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिव्टर अकाउंट से नेता सतीश मिश्रा की तस्वीरें भी जारी की गई। ट्वीट करते हुए लिखा गया कि बीजेपी-आरएसएस का घिनौना चेहरा, –बीजेपी नेता ने अपनी ही बेटी से दुष्कर्म किया; प्रदेश के पन्ना में आरएसएस और बीजेपी का घिनौना रूप सामने आया है। आरएसएस कार्यकर्ता और बीजेपी नेता सतीश मिश्रा ने अपनी ही बेटी का दुष्कर्म किया। शिवराज जी, ये तो राक्षस से भी ज़्यादा हो गया।
बीजेपी-आरएसएस का घिनौना चेहरा,
–बीजेपी नेता ने अपनी ही बेटी से दुष्कर्म किया;प्रदेश के पन्ना में आरएसएस और बीजेपी का घिनौना रूप सामने आया है। आरएसएस कार्यकर्ता और बीजेपी नेता सतीश मिश्रा ने अपनी ही बेटी का दुष्कर्म किया।
शिवराज जी,
ये तो राक्षस से भी ज़्यादा हो गया। pic.twitter.com/FkN3tG5U0H— MP Congress (@INCMP) June 25, 2021
एफआईआर दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता सतीश मिश्रा की कई सारी तस्वीरें वायरल होने लगी। इस खबर को केवल वेबमीडिया पर ही दिखाया गया जबकि देश के चैनल व समाचार पत्रों से यह खबर गायब दिखी। आरएसएस कार्यकता सतीश मिश्रा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेताओं के साथ देखा जा सकता है।
आमतौर पर जब भी कोई बीजेपी नेता या आरएसएस का कार्यकर्ता देशविरोधी कार्यो में पाया गया या फिर किसी अपराध से जुड़ा हुआ मिला तो बाद के दिनों में उसका भव्य स्वागत बीजेपी की तरफ से किया जाता रहा है। और इस तरह की मानसिकता वाले लोगों का बीजेपी काफी जोर शोर से स्वागत करती हुई भी दिखी है। क्या पता बीजेपी नेता सतीश मिश्रा भी टिकट का दावेदार हो जाए अगले चुनावों में बीजेपी की तरफ से।