सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच कुछ भी हो सकता है लेकिन लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। इस तस्वीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बराबर में ही प्लास्टिक के स्टूल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या को बैठे हुए देखें जा सकता है। क्या उत्तर प्रदेश शासन के पास एक अदद कुर्सी भी नहीं थी जो उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को दी जा सकें। इस बात को बहुत से लाग जातिगत् भाव से जोड़ कर देख रहे है जबकि सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग तरह के कमेंण्ट कर रहे है। आप भी देखिए।
उपमुख्यमंत्री है इसलिए स्टुल मीला है वर्ना वो स्टुल पर बैठने लायक भी नहीं है
— bhupat (@bhupat19473) June 11, 2021
पहले इनके लिए जगह नही थी वो तो इनको देख कर इनका जगह बनाया गया
— Dr.Suhail Khan (@SuhailK88721902) June 11, 2021
बाभन और ठाकुर के बीच उनको उनकी और उनकी जाति (मनु स्मृति के अनुसार वह शूद्र हैं) की औकात बताने के लिए।
— Veteran_SKS (@SKS5706) June 11, 2021
केशव प्रसाद मौर्य भारतीय शूद्र है ,
— Poonam Maurya (@PoonamM05882064) June 11, 2021
क्योंकि वह वर्ण व्यवस्था में शूद्र है
— Dinesh malik (@stvnshi) June 11, 2021