इस तस्वीर में देश के दो कद्दावर नेताओं की बाॅडी लैंग्वेज देखिए। एक है देश के गृहमंत्री जो हरे रंग के कुर्ते में दिखाई दे रहे है और दूसरे है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जो भगवा धारण किए हुए है। गृहमंत्री अमित शाह बेफ्रिक, नि:संकोच और आराम की मुद्रा में दिखाई दे रहे है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकोच में सहमें हुए, सकुंचित और एक आदर्श छात्र की तरह दिख रहे है जो अपने मास्टर जी को अपनी पढ़ाई का सारा लेखा-जोखा बता रहे हो?इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अमित शाह अपनी मुद्रा से योगी आदित्यनाथ पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है। जबकि योगी दबे हुए और प्रेशर में प्रतीत होते है।
इन दिनों राजनीति की बिसात पर कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ मोदी को ठिकाने लगा सकते है! RSS उनके कद को मोदी और अमित शाह से भी ऊपर लाना चाहता है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ को देश का चेहरा बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। जबकि पहले से ही यह चर्चा आम रही है कि मोदी के बाद योगी। मोदी के बाद योगी का आना अगर तय था तो वो मोदी के बाद ही तय था लेकिन यहां तो मोदी के रहते ही योगी को लाने की सुगबुगाहटे शुरू हो चुकी है। लेकिन भले ही RSS की ऐसी मंशा रही हो पर अमित शाह के होते तो यह सम्भव नजर नहीं आता। यह तस्वीर खुद ब खुद सारे हाल को बंया करती दिखती है।
RSS जानती है कि PM मोदी ने देश और पार्टी की छवि को न सिर्फ नुकसान पहुंचाया है बल्कि जनता की तरफ से भी पार्टी की तरफ से मोहभंग कराने का काम बखूबी किया है। PM मोदी से देश चल नहीं रहा। चारों और आक्रोश दिखाई दे रहा है। न सिर्फ हम स्वास्थ्य के मोर्च पर बुरी तरह से हारे है बल्कि आर्थिक रूप से भी देश को गढ्डे में डाल दिया गया है। ऐसे में RSS नहीं चाहता होगा कि यूपी का चुनाव मोदी के चेहरे पर फिर से लड़ा जाएं। RSS जरूर चाहता होगा कि अब देश का नायक योगी को ही बनाया जाएं। वैसे भी उनके अब तक के कार्यकाल में उनकी विकासवादी छवि के बजाय हिन्दूवादी संरक्षण की छवि ही ज्यादा बाहर आई है। ऐसे RSS नहीं चाहेगा कि यूपी को अपने हाथ से जाने दे।
लेकिन यह दिल और ताजा हालात यह मानने को तैयार नहीं है कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी को मुख्यधारा से बाहर कर दिया था और उनकी जगह खुद को पेश किया था, क्या फिर से इतिहास खुद को दोहरा बैठेगा कि योगी अब मोदी को रिप्लेस कर देगें। लेकिन अमित शाह के रहते यह सम्भव होता नहीं नजर आ रहा है? इस तस्वीर में उनकी बेफ्रिकी बता रही है कि खतरा अभी दूर-दूर तक भी नहीं है।