भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को देश में महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोला। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन से कर दी। टिकैत ने कहा कि, ये आंदोलन फसल और नस्ल बचाने का है। इसके लिए हम हर लड़ाई लड़ेंगे।

राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा, “महंगाई इतनी बढ़ी है। अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठा दी तो उसको सजा मिलेगी। राजा के खिलाफ़ बोलना मतलब सजा का हकदार है वो। राजा हैं क्या ये? ये तो किम जोंग उन बन रहे हैं कि दूसरा कोई बोल ही न सके।”

टिकैत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “देश की सत्ता अपने खिलाफ एक शब्द को बर्दास्त नहीं कर रही, लेकिन यही सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी और MSP पर कानून भी बनाएगी।”

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “किसान आंदोलन की जीत होगी, सरकार को यह बात माननी पड़ेगी। जब-जब देश पर मुसीबत आई, जब-जब सत्ता बेलगाम हुई दिल्ली की, देश की जनता ने उसका मुकाबला किया है और अब भी करेगी। यह वैचारिक क्रांति है, और ऐसी क्रांति कभी मरती नहीं है।”

गौरतलब है कि, तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और देश के कुछ अन्य हिस्सों से आए हजारों किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम,2020; मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम,2020 पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण समझौता को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *